logo

अवरुद्ध तरीके से चल रहा जल कल टंकी निर्माण कार्य

सिसवा /बाजार ग्राम पंचायत में दो वर्ष पहले से राजस्व के स्वस्थ भूमि और निरोग जीवन व्यतीत करने के लिए राज्य सरकार के समस्त जनपद के ग्राम पंचायतें में रहने वाले मानव स्वस्थ व निरोगबी नेतृत्व में लाखों लाख रुपए की धन राशि आवंटित करके अपने संपूर्ण जनपद में भेज दिया है और इधर विभागीय ठेकेदार और कर्मचारी कम लागत में पानी टंकी का निर्माण करवाने में लगे पड़े हैं मौके पर उपस्थित खाया कंस्ट्रक्शन कर्मचारियों को लेकर ग्रामीणों में पूछताछ किया पानी की सप्लाई कब तक होगा उन्होंने बताया कि अभी संपूर्ण निर्माण कपूर रूप से हो जाने पर शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी सबसे महत्वपूर्ण विषय की बात यह है की परी की टंकी बन रही है लेकिन जाने और आने का रोड का कोई व्यवस्था अभी तक या नहीं गया है नौकरी ग्राम प्रधान की तरफ से नौकरी के की तरफ से नौकरी ठेकेदार की तरफ से एक बहुत ही गंभीर विषय हैभूमि सुध पेयजल ग्रामीण क्षेत्र के जनता को राज्य सरकार ने जल जीवन मिशन योजना के तहत तहत संपूर्ण उत्तर प्रदेश राज्य के समक्ष जनपद के ग्राम पंचायतों रहने वाले मानव समाज किया कंस्ट्रक्शन कर्मचारी अधिकरण से निर्माण कार्य लेकर ग्रामीणों से पूछताछ किया उन्होंने पूछा की पानी की पानी कब तक चालू होगी तो अधिकारी ने बताया कि संपूर्ण कार्य पूरा हो जाने के बाद जल्द से जल्द कार्य प्रगति पर है और जल्दी से पानी का कारण पूरा हो जाएगा।और आशा दिए ही की जल मिशन के तहत आज पेय जल की बेवथा किया जाएगा

18
1976 views